🔸लॉकडाउन खुलते ही बिजनौर शहर के बाजारो में भी उमड़ी भीड़,
Bijnor: उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा 2 तारीख से प्रदेश में लगाए गए आंशिक लॉकडॉन को लेकर आज 1 जून से कुछ जिलों में छूट दी गई है
बिजनौर जिले में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आई है जिसके लिए सरकार ने नई गाइडलाइन जारी करते हुए बिजनौर को कोरोना कर्फ्यू से मुक्त कर दिया।
आपको बता दें कि बिजनौर में 24 घण्टो की रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 405 है। जिसके चलते आज 1 जून से बिजनौर में कुछ आवश्यक गाइडलाइन के साथ लौकडाउन को हटा दिया गया
वंही आज सुबह 7:00 बजे से बाजारों में काफी भीड़ आम लोगों की देखने को मिली महीनों से घरों में लॉक डाउन का पालन कर रहे लोग आज घरेलू सामान लेने के लिए बाजारों में निकले जिसके बाद बाजारों में खासा भीड़ रही खरीदारी के दौरान कई महिलाएं और लोग बिना मास्क लगाए नजर आए
Najibabad: बिजनौर में लॉकडाउन हटने के बाद नजीबाबाद के बाजारों में उमड़ी भारी भीड़ नहीं दिखाई दे रहा है कोरोना संक्रमण का खौफ, दरअसल लाॅकडाउन में खरीदारी नहीं करने वाले लोगों ने बाजार खुलते ही अपनी-अपनी जरूरतों का सामान खरीदना शुरू किया,
बताते चलें कि पिछले लॉकडाउन से आज 1 जून जिला बिजनौर अनलॉक हुआ है जिससे बाजारों में रौनक दिखाई दी लोगों ने जमकर खरीदारी की वही चौराहों पर जाम की स्थिति दिखाई दी
नजीबाबाद उद्योग व्यापार मंडल नगर अध्यक्ष राजन टंडन गोल्डी ने कहा कि हम सब को गाइडलाइन का पालन करना है अनलॉक होने पर भी सुरक्षा बहुत जरूरी है मास्क का प्रयोग करते रहे दूरी बनाकर रखें बाजारों में भी बेवजह ना निकले बीमारी खत्म नहीं हुई है बस हमें सुरक्षा की अति आवश्यकता है बेवजह बाजार में जाम ना लगाएं
उन्होंने नजीबाबाद के व्यापारी से निवेदन किया अपनी दुकानों पर बेवजह भीड़ ना लगाएं दुकानों पर ग्राहकों से दूरियां बनाकर रखें और ग्राहकों से भी कहे मास्क को कहे और खुद भी मास्क का प्रयोग करें
https://youtu.be/hVLXwTCvlnk
बिजनौर से तुषार वर्मा और नजीबाबाद से अल्ताफ रजा की रिपोर्ट,
©Bijnor Express