बिजनौर में एक सिरफिरे आशिक़ ने अपनी महबूबा को खोता देख क़त्ल की साजिश रच डाली प्रेमी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर प्रेमिका के बूढ़े बाप की गला घोंटकर हत्या कर शव रामगंगा नदी किनारे फेंक दिया ताकि किसी को इन पर शक न हो
लेकिन मोबाईल सर्विलांस के ज़रिए पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारे प्रेमी सहित दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया तीनो आरोपियों को पुलिस जेल भेजने की क़वायद में जुट गई है
गौरतलब है कि 24 मई को पुलिस को अधेड़ बुजुर्ग भजनलाल की रामगंगा नदी के किनारे औंधे मुँह शव मिला था पुलिस ने उसी दौरान शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया था हालांकि मृतक के परिजनों ने उसी दौरान हत्या की आशंका जताई थी
भजनलाल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटने व मारपीट की बात सामने आने के बाद हरकत में आई पुलिस ने मोबाईल सर्विलांस के ज़रिए हत्या का खुलासा किया।
दरअसल नरेंद्र नाम का युवक पड़ोस की ही म्रतक भजनलाल की बेटी से प्यार करता था। नरेंद्र गुंडा मवाली होने की वजह से भजनलाल ने अपनी बेटी का रिश्ता दूसरी जगह कर दिया था
अपने प्यार को खोता देख आरोपी नरेंद्र ने अपने दोस्तों के साथ बेटी के पिता के क़त्ल की साजिश रच डाली भजनलाल को नरेंद्र ने सुनसान इलाके बुलाकर पहले तो पिटाई की जब बुजुर्ग भजनलाल अधमरा हो गया तो प्रेमी ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर गला घोंट दिया जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जेल भेजने की पुलिस क़वायद में जुट गई है
इश्क़ में पागल सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका को हासिल करने के लिए किया पिता का क़त्ल..आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,
https://youtu.be/5bRZ3t3dHvM
बिजनौर से तुषार वर्मा की रिपोर्ट
©Bijnor Express