Bijnor Express

बिजनौर में नजीबाबाद के इस गांव में बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं गांववासी

🔸नजीबाबाद का एक ऐसा गांव जहाँ पानी को भी तरस रहे हैं लोग,

Bijnor: जहाँ भारत देश अपने आप को विश्व में सुपर पावर कहता है वहीं बिजनौर की नजीबाबाद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम हलदुखाता में मूलभूत सुविधा पानी से वंछित हैं ग्रामीण जो कि इन लोगो का परमसिद्ध अधिकार है,

बताते चलें कि नजीबाबाद विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले गांव हलदुखाता में लगभग 22 परिवार रहते हैं जिन्हें मूलभूत सुविधाएं नहीं प्राप्त हो रही हैं विद्युत व्यवस्था की बात करें तो सौर ऊर्जा के नाम पर कुछ ही लाइट इन परिवार वालों के पास है

मुख्य सुविधा पानी उन्हें खरीद कर लाना पड़ता है ₹500 में एक पानी का टैंकर खरीद कर वो अपना जीवन यापन करते हैं क्षेत्रीय नागरिक ने बताया कई वर्षों से लगातार वह पानी की मांग कर रहे हैं बड़े बड़े नेता बड़े बड़े लोग अधिकारी आते हैं आश्वासन देते हैं और चले जाते हैं

मूलभूत सुविधा पानी हमारे गांव में नहीं है एकमात्र हैंडपंप लगा हुआ है जिसको बहुत कठिनाई के साथ चार लोग उसको चलाते हैं उसमें कम कम पानी आता है जिससे पूरी पूर्ति नहीं हो पाती

परिवार वालों का कहना है अगर पानी का बड़ा बोर गांव के अंदर हो जाए तो पूरे गांव की पानी की परेशानी दूर हो सकती है

उन्होंने जनप्रतिनिधियों से मांग की बड़ी मेहरबानी होगी अगर उन्होंने इस परेशानी को दूर कर दिया तो गांव में बहुत ही परेशान हाल लोग दिखाई दिए जो आज 2021 आधुनिक युग में मूलभूत सुविधाओं से बहुत दूर हैं,

कुछ ने बताया उनका राशन कार्ड नहीं बन रहा है कुछ बताया व बिजली का गांव में कोई साधन नहीं है, इस मामले में हमने विधायक प्रतिनिधि से बात की है आप उनका पक्ष बिजनौर एक्सप्रेस यू टयूब चैनल पर देखें,

नजीबाबाद का एक ऐसा गांव जहाँ पानी को तरस रहे हैं लोग,. आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,

नजीबाबाद से अल्ताफ रज़ा की यह खास रिपोर्ट

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!