🔹पूर्व प्रधान हाजी रफी के कार्यकर्ताओं को जश्न मनाना पड़ा महंगा,
बिजनौर पंचायत चुनाव में नजीबाबाद वार्ड संख्या 06 से जोगीरम्पुरी के पूर्व प्रधान हाजी रफी ने जीत दर्ज की है वहीं उनकी पत्नी जोगीरम्पुरी ग्राम प्रधान पद का चुनाव हार गई हैं, यहीं वजह है कि विजयी हुए प्रत्याशी हाजी रफी और उनके समर्थक पंचायत सदस्य चुनाव में जीत का जश्न मना रहे थे,
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2021/05/IMG-20210504-WA0169.jpg)
आपको बता दें कि पूरा मामला नगीना देहात के ग्राम जोगीरम्मपुरी के वार्ड नम्बर 06 ब्लाक नजीबाबाद से निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य हाजी रफी के जीतने का है। निर्वाचित होने के बाद अपनी जीत का जश्न मनाया जिसमे 100 के आस पास लोग शामिल थे
![](http://3b6.e00.mywebsitetransfer.com/wp-content/uploads/2021/05/Screenshot_20210504-140934_WhatsApp.jpg)
जिसके चलते पुलिस ने महामारी अधिनियम और धारा 51 बी आपदा प्रबंधन अधिनियम बनाम उपरोक्त पंजीकृत किया गया है जिनमे 12 लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है बाकी 50 अज्ञात समर्थकों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है,
पंचायत चुनाव में विजयी हुए प्रत्याशी को जश्न मनाना पड़ा महंगा, 12 लोग गिरफ्तार.. आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल पर देख सकते हैं,
https://youtu.be/J9vNssIa0ro
बिजनौर से तुषार वर्मा की यह रिपोर्ट
©Bijnor Express