🔹परिजनो का आरोप आॅक्सीजन नहीं मिलने हुईं मौत,
Bijnor: देश मे कोरोना ने कहर मचाया हुआ है इस महामारी कि भयावहता देखिये कि बिजनौर में शादी के तीन दिन बाद ही एक दूल्हे की कोरोना से मौत हो गई परिजनों का कहना है कि अस्पताल में ऑक्सीजन नही मिलने की वजह से उसकी मौत हुई है,
आप को बता दें कि बिजनौर के मोहल्ला जाटान के रहने वाले अर्जुन की इसी 25 अप्रेल को चांदपुर की रहने वाली बबली से शादी हुई थी।
बारात भी निकाली गई और सीमित संख्या में मेहमान भी शामिल हुए। मगर शादी के अगले ही दिन अर्जुन की तबियत खराब हुई तो उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसके बाद कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव आने के बाद से उसकी हालत बिगड़ती गई और 29 अप्रेल को उसकी मौत हो गई
परिजनों का कहना है कि अस्पताल में ऑक्सिजन नही होने की वजह से अर्जुन का सही इलाज नही हो पाया और उसकी मौत हो गई। नई नवेली दुल्हन बबली और अर्जुन के परिवार वालो पर ग़मो का पहाड़ टूट पड़ा
अपनी नई ज़िन्दगी की शुरुआत करने जा रहे अर्जुन का जीवन कोरोना की भेंट चढ़ गया और बबली के हाथों की मेहँदी भी नही उतरी थी कि वो विधवा हो गई
शादी के 3 दिन बाद दूल्हे की कोरोना से मौत.. आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,
बिजनौर से तुषार वर्मा की यह रिपोर्ट
©Bijnor Express