Bijnor Express

बिजनौर वासियो को नहीं कोरोना का डर, दो दिन का कर्फ्यू हटते ही बाजारों में भारी भीड़

बिजनौर सदर में दो दिन के लाकडाउन के बाद आज लाकडाउन के नियम तोड़ती भीड़ व जी का जंजाल बनी ई रिक्शा, कोढ़ मे खाज का काम कर रहे है चौपहिया वाहन प्रतिबन्ध के बाद भी बाज़ार मे आवागमन,

एक ओर जहाँ ज़िला प्रशासन कढ़ी मेहनत कर कोरोना जैसी भयंकर बीमारी को दिन रात एक कर,मात देने पर अमादा है वही ई रिक्शा चालक एंव चौपहिया वाहन प्रशासन की मेहनत पर पूरी तरह से आमादा है।

डाकखाना से लेकर तहसील चौक तक सुबह नौ से लेकर रात्री नौ तक ई रिक्शा व चौपहिया वाहनों पर पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध है। पोस्ट आफिस व तहसील चौराहे पर पुलिस ड्यूटी रहने के पश्चात बाज़ारो मे बे तरतीब अपनी रिक्शाए खड़ी रखते है।

जिससे भयंकर जाम की स्थिति बनी रहतीं है वही कोढ़ मे खाज का काम चौपहिया वाहनों के प्रवेश से होता है।एक ओर जहां राहगीर परेशान है।वही व्यापारी वर्ग भी बाज़ार मे ई रिक्शा के संचालन से काफ़ी परेशान है। जहाँ एक ओर प्रशासन कोरोना जैसें वायरस को मात देने के लियें कड़ी मेहनती कर रहा है,

वही ई रिक्शा चालक प्रशासन के मंसूबों पर पानी फेरते साफ नज़र आ रहे है। व्यापारीयो ने प्रशासन से मांग की है। सदर बाजार मे पूर्व की भांति प्रतिबन्ध का कड़ाई से पालन कराया जाय, और दिन के समय घंटा घर पर दो होमगार्ड की तैनाती की जाय,

बिजनौर सदर में दो दिन के लाकडाउन के बाद आज लाकडाउन के नियम तोड़ती भीड़.. आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,

बिजनौर से आकिफ अंसारी की यह खास रिपोर्ट

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!