बिजनौर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को ध्यान में रखते हुए बिजनौर मुख्य अग्निशमन अधिकारी अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में बिजनौर सदर में सैनिटाइजेशन कराया गया
बिजनौर फायर सर्विस की यूनिटों द्वारा नगरपालिका के सहयोग से शहर के कई प्राइवेट सरकारी व सार्वजनिक स्थानों पर सैनिटाइजेशन किया गया जिसमें तीन फायर टेंडर व एक वॉटर मिस्ट का प्रयोग किया गया बिजनौर शहर में 5 प्राइवेट अस्पताल, प्राइवेट बैंक सहित कई सार्वजनिक स्थानों पर अग्निशमन की टीम द्वारा सेनिटाइजेशन का कार्य किया गया
आप को बता दें कि बिजनौर में आज कोरोना के 191 पॉजिटिव नये मामले सामने आए हैं, जिसके बाद एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर हुई 1369 हो गई हैं जनपदभर में बिना मास्क लगाए लोगो के काटे जा रहे हैं चालान,
दरअसल देश मे बढ़ते कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए योगी सरकार लगातार जनता से मास्क लगाने की अपील कर रही है। बिजनौर जिले का प्रशासन भी जनता से मास्क लगाकर जरूरी काम से ही घरों से बाहर निकलने की अपील कर रहा है साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए जागरूक भी कर रहा है,
प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण के खतरे को रोकने के लिए वीकली लौकडाउन लगाने के आदेश दिए गए हैं और बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगो के चालान कर सख्ती के साथ निपटने के आदेश जारी किए हुए हैं।
इसके बावजूद भी बिजनौर जिले की जनता बिना मास्क लगाए सड़कों पर बेवजह घूम रही है जिसको देखते हुए बिजनौर कोतवाली शहर की आभकारी पुलिस चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र कुमार द्वारा बिजनौर शहर के डाकघर मुख्य चौराहे पर चेकिंग अभियान चलाया गया।
पुलिस द्वारा बिना मास्क लगाए सड़कों पर बेवजह घूम रहे लगभग 20 से 25 लोगों के चालान कर एक हजार प्रति चालान जुर्माना वसूला गया। चौकी इंचार्ज द्वारा लोगों को घरों से बाहर बेवजह नहीं निकलने की अपील की गई और कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए जनता को जागरूक भी किया गया
बिजनौर से तुषार वर्मा की यह रिपोर्ट
©Bijnor Express