Bijnor: नजीबाबाद हरिद्वार मार्ग पर सड़क किनारे खड़े वाहन में एक व्यक्ति का शव मिलने से पुलिस विभाग में मच हड़कंप, सूचना पर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष दिनेष चंद गौड़ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया पुलिस के अनुसार शव की पहचान देहरादून निवासी वाहन चालक सैमुअल जौंस के रूप में हुईं हैं,
सोमवार को हरिद्वार मार्ग स्थित एक होटल के समीप खड़े छोटे हाथी वाहन में चालक सीट पर व्यक्ति का शव पड़ा होने की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी सूचना पर कोतवाल दिनेश चंद गौड़ पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को कब्जे में लिया मौके से मिले मोबाइल फोन के आधार पर मृतक की पहचान विकासनगर देहरादून निवासी सैमुअल जौंस उर्फ बंटी 50 वर्ष के रूप में हुई
पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया नजीबाबाद कोतवाल ने बताया कि संभवतः सीने में दर्द होने के चलते व्यक्ति की मौत हुई होगी,
नजीबाबाद हरिद्वार मार्ग पर सड़क किनारे खड़े वाहन में एक व्यक्ति का शव मिलने से पुलिस विभाग में मच हड़कंप.. आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,
नजीबाबाद से अल्ताफ रजा की रिपोर्ट
©Bijnor Express