Bijnor: जनपद में कल एक ही दिन में मिले रिकॉर्ड 92 कोरोना संक्रमित मरीज़, बिजनौर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिजनौर प्रशासन हरकत में आ गया है, अग्रिम आदेश तक जनपद में लगने वाले सभी साप्ताहिक बाजारों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के डीयम ने दिए आदेश,
विशेष बात covid पॉजिटिव व्यक्ति होम आइसोलेशन में रहेगा और उसके घर के चारो तरफ के कम से कम 20 घर सील होगे और पूरा परिवार covid 19 गाइड लाइन का पालन करेगा , क्षेत्र की covid 19 पॉजिटिव मरीजों की सूची क्षेत्रीय अस्पताल /लेखपाल / नगर निकाय आदि पर होती हैं
🔹बिजनौर में कुल 334 केस सक्रिय, कुल मृत्यू 67
कुंभ मेले के दौरान कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए उत्तराखंड प्रशासन ने नजीबाबाद-हरिद्वार मार्ग पर डग्गामार प्राइवेट वाहनों का संचालन रोक दिया है उत्तराखंड डिपो की बसों का संचालन जारी है, जबकि यूपी की सीमित बसें ही चिड़ियापुर बॉर्डर तक संचालित हो रही हैं
कोरोना संक्रमण के दूसरी लहर से महाकुंभ को सुरक्षित रखने के लिए उत्तराखंड प्रशासन ने अन्य राज्यों से आने वाले प्राइवेट और रोडवेज वाहनों पर शिकंजा कसा है। नजीबाबाद से हरिद्वार के बीच चलने वाले डग्गामार वाहनों का संचालन उत्तराखंड सरकार ने 28 अप्रैल तक रोक लगा दी है,
Report by Bijnor express