Bijnor Express

बिजनौर प्रेम प्रसंग के चलते, युवक ने की आत्महत्या, परिवार का आरोप पुलिस से कराया जा रहा था प्रताड़ित

🔹पुलिस के हमसाज होकर परिवार को कराया जा रहा था प्रताड़ित,

Bijnor: ना खुदा ही मिला, ना विसाले सनम, यह कहावत उस समय चरितार्थ हो गयी, जब इश्क मे नाकाम युवक ने प्रेमिका की बेवफाई से आहत होकर फांसी के फंदे पर झूल गया, जैसा के सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि मोहल्ला काजी पाड़ा के युवक मुहमद जुनेद का ईद गाह रोड कलीम कलौनी निवासी एक युवती से प्रेम प्रसंग काफ़ी समय से चल रहा था

इसकी जानकारी दोनों के परिवार को अच्छी तरह से मालूम थी, दोनो एक दूसरें से विवाह करना चाहतें थे, लेकिन किन कारण यह प्रेम विवाह परवान नही चड़ सका, यह तो रहस्य के गर्भ मे छुपा है। जिसके चलते लड़की वालो ने लड़की का विवाह दो माह पूर्व गंज कर दिया था, लड़की इच्छा के विरुद्ध विवाह से ना खुश थी, दो माह पूर्व हुईं शादी मे खटास पैदा हो गई, लड़की ने ससुराल जाने से स्पष्ट मना कर दिय़ा,

उधर जुनेद के परिवार का आरोप है कि लड़की का भाई सुहैल जुनेद पर पुलिस के हमसाज होकर, अपनी बहन से निकाह करने का जुनेद एवं परिवार पर लगातार दबाव बना रहा था। जिसके चलतें जुनेद मानसिक तनाव मे था, कल शाम जुनेद ने मकान के दूसरी मंजिल पर छत के पंखे मे गले मे फांसी का फंदा कर आत्महत्या कर ली,

मृतक जुनैद सैय्यद

लड़के के परिवार ने लड़की के भाई एवं परिवार पर आत्महत्या करने पर मजबूर करने का आरोप लगाते हुए, थाना कोतवाली मे रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है

बिजनौर में प्रेम प्रसंग के चलते, युवक ने की आत्महत्या परिजनों का आरोप, पुलिस के हमसाज होकर परिवार को कराया जा रहा था प्रताड़ित.. आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,

https://youtu.be/wUFflovUsKI

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!