🔹शाहनवाज़ राणा के अरमानों पर रूचि वीरा की इकलौती पुत्री स्वाति वीरा ने फेरा पान,
Bijnor: बिजनौर एक्सप्रेस को सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनज़र इन दोनों नेताओं की मुलाकात हुई है, मिटिंग अच्छे महौल में हुईं थी यहीं वजह थी के शाहनवाज़ राणा AIMIM पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले ही थे कि..?
बिजनौर की सीट नम्बर 22 से मोहम्मद पुर देवमल की 4 नम्बर सीट से जिलापंचायत सदस्य के लिए पूर्व विधायक रुचि वीरा की बेटी स्वाति वीरा ने ऐलान कर दिया, और शाहनवाज़ राणा के अरमानों पर रूचि वीरा की इकलौती पुत्री स्वाति वीरा ने पानी फेर दिया,
आप को बता दें कि शाहनवाज़ राणा AIMIM पार्टी में शामिल होकर बिजनौर की सीट नम्बर 22 से मोहम्मदपुर देवमल की 4 नम्बर सीट से जिलापंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने वालें थें, और सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी थी,
लेकिन रूचि वीरा ने इस सीट से अपनी बेटी स्वाति वीरा के उम्मीदवार होने का ऐलान कर दिया, ताज़ा जानकारी के अनुसार स्वाति वीरा को बसपा का समर्थन भी प्राप्त हो गया हैं,
यही कारण है कि अब शाहनवाज़ राणा के AIMIM में शामिल होने पर आशंकाओं के बादल मंडरा रहे हैं, वहीं बिजनौर से AIMIM पार्टी के एक शीर्ष नेता ने बिजनौर एक्सप्रेस से बात करते हुए उम्मीद जाहिर की है शाहनवाज़ राणा बहुत जल्द भविष्य में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे और अपनी कयादत को मजबूत करने का काम करेंगे,
©Bijnor Express