Bijnor Express

महिलाओं पर बूरी नजरें रखने वाले नेता की हुईं जमकर धुनाई, चारों और हो रहीं हैं थू थू

बिजनौर के किरतपुर में बहुजन समाज पार्टी के नगर अध्यक्ष व चार बार सभासद रहे व्यक्ति को कश्मीर की एक युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए किरतपुर थाने में दी तहरीर! इससे पहले उक्त लड़की और उसके परिजनों ने नेता जी की जमकर धुनाई की,

कश्मीर से आई एक युवती ने मीडिया को बताते हुए कहा कि उसका नाम रोशनजहां है वह श्रीनगर में ब्यूटी पार्लर चलाती है वह किरतपुर के मोहल्ला लोहारान की निवासी है उसने बताया कि लगभग 2 माह पूर्व एक नंबर जो किरतपुर में अपने घर पर लगा रही थी वह नंबर गलत लग गया था उसके बाद से दो-तीन बार उस नंबर से मिस कॉल आने लगी मैंने लौट कर एक बार उनसे बात की तो उन्होंने बताया कि मैं अरशद चौधरी किरतपुर जिला बिजनौर से बोल रहा हूं तथा सात बिरादरियों का सदर हूँ

वर्तमान में नगर पालिका का सभासद भी हूं मैंने बताया कि मैं भी किरतपुर की ही रहने वाली हूं उसके बाद से कई बार इनसे मेरी बातचीत होती रही इस बीच मैंने उनको कहा कि मुझे राशन कार्ड, गैस की किताब बनवानी है तथा आधार कार्ड में नंबर ठीक कराना है,

अरशद चौधरी ने कहा ठीक है आप किरतपुर आ जाईये मैं आपका यह काम करवा दूंगा 15 दिन बाद में जब किरतपुर आई तो मैंने इनसे कागज बनवाने के लिए संपर्क किया तो उन्होंने मुझे यह काम कराने के लिए एक घर पर बुलाया जहां पर वह अकेले थे मुझे अकेला देखकर इन्होंने मेरे साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की मेरे शोर मचाने पर आसपास के लोग आ गए जिन्होंने मुझे इस से बचाया,

किरतपुर बहुजन समाज पार्टी के नगर अध्यक्ष व चार बार सभासद रहे व्यक्ति को कश्मीर की एक युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाते हुए किरतपुर थाने में तहरीर दी.. आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं,

किरतपुर से हिमांशु भारती की यह रिपोर्ट

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!