Bijnor Express

नजीबाबाद में चायनीज मांझे की चपेट में आने से बाइक सवार का गला कटा

क़िस्मत ने दिया साथ, गम्भीर रूप से बाइक सवार हुआ घायल

नजीबाबाद तहसील के सामने फ्लाईओवर के ऊपर से गुजर रहे बाईक सवार युवक चाइनीज मांझे की चपेट में आने बुरी तरह घायल हो गया जिसे लोगो ने निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया लगातार हादसों के बाद भी चाईनीज मांझे की बिक्री थमने का नाम नहीं ले रही जिसकी बिक्री को अदालत ने पूरी बैन किया हुआ है,


बता दे की लगातार हादसों के बाद भी धड़ल्ले से बिक रहा चाईनीज मांझे को दुकानदार कमाई के चक्कर में प्रशासन की आंखो में धूल झोंक कर चोरी छुपे बेच रहे है जबकि एक मामला हादसे से जुड़ा प्रकाश में आया है नजीबाबाद तहसील के सामने बने फ्लाईओवर के ऊपर से अलीपुरा निवासी नाजिम बाईक से जा रहा था तभी अचानक चाईनीज मांझे की चपेट में आ गया और उसकी गर्दन बुरी तरह कट गई

आस पास खड़े लोगो ने नाजिम को नाजुक हालत में देख आनन फानन में आयशा हॉस्पिटल में भर्ती कराया वहा डॉक्टर दिलशाद ने नाजिम की हालत को देखते हुए अमरजनसी वार्ड में भर्ती कर उसके गले में टांके लगाए मौके पर हॉस्पिटल में पहुंचे परिजनो चीख पुकार मचा दी वही डॉक्टर दिलशाद ने परिजनो को शांत करते हुए बताया की गर्दन काफी कट गई थी जिससे खून काफी बह गया था लेकिन अब गर्दन में टांके लगा दिए गए हैं

अब नाजिम खतरे से बाहर है जिससे परिजनो ने राहत की सांस लीं वही दुकानदार गम्भीर हादसों के बाद भी सबक नहीं ले रहे की चाईनीज मांझे की वजह से कितने हादसे के शिकार हो रहे है अब प्रशासन को भी चाईनीज मांझे की बिक्री करने वाले पर शिकंजा कसना जरूरी है जिससे पशु पक्षी तो चाईनीज मांझे का शिकार होते ही रहते है लेकिन सड़क हादसों में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है इसे प्रशासन को संज्ञान में लेने की जरूरत है

चाइनीज मांझे की चपेट आने से बाईक सवार का गला कटा पीड़ित हुआ गंभीर रूप से घायल.. आप यह पूरी रिपोर्ट हमारे यू टयूब चैनल Bijnor Express पर भी देख सकते हैं

https://youtu.be/-KS-F42jVI8

नजीबाबाद से अल्ताफ रजा की यह रिपोर्ट

©Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!