Uttar Pradesh: लखनऊ/बक्शी का तालाब उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया संयोजक ललन कुमार ने आज जिला पंचायत वार्ड क्रमांक 1 के प्रत्याशी के लिए गाँव-गाँव जाकर जनसंपर्क किया। जिसमें सरायपुर चौराहा, अस्तल, पश्चिम गाँव, वीरमपुर एवं कोडरी शामिल हैं
ललन कुमार के सभी कार्यक्रमों में आज भारी भीड़ देखने को मिली। इन कार्यक्रमों में महिलाओं का बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना इनकी विशेषता रही। जगह-जगह महिलाओं को संबोधित करते हुए ललन कुमार ने रोज़मर्रा की समस्याओं पर महिलाओं का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि : “नारी शक्ति सबसे बड़ी शक्ति है। हमारे प्रत्याशिओं को सेवा करने का मौक़ा दें।“
होली के मौक़े पर क्या बोले ललन:- रंगो का त्यौहार होली की शुभकामनाएं देते हुए ललन कुमार ने कहा कि “भगवान् विष्णु का नाम लेने पर भक्त प्रहलाद के पिता हिरण्यकश्यप ने अपनी बहन से प्रहलाद को अपनी गोद में लेकर आग में बैठने को कहा।
होलिका को वरदान था कि वह आग में भस्म नहीं हो सकती। मगर प्रभु की लीला देखिये कि उस आग में होलिका जल गयी और भक्त प्रहलाद को एक आंच भी न आई। इसी प्रकार बैर और उत्पीडन की प्रतीक होलिका का अंत हुआ और फिर होली मनाई गयी।
©Bijnor Express