Bijnor: जनपद बिजनौर के नगीना देहात थाना क्षेत्र के ग्राम टांडा माईदास मे एक घर मे अचानक आग लगने से गाँव वालों मे रोष है बात करने पर पता चला के ये आग रात मे 11:30 मिनट पर लगी गाँव वालो के काफ़ी जतन करने के बाद भी वो सामान को नहीं बचा सके।
परिवार के मुखिया ने बताया के कल ही वो अपनी मासिक सैलरी लेकर आया था जो की घर के सामान के साथ आग की चपेट मे आकर नष्ट हो गयी है,
घर स्वामी ने मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि उनकी मदद की जाये जिससे वह दुबारा से मकान सही कर सके व उसे जीविका चलाने में सहारा लगा सके
बिजनौर से रोहित कुमार की रिपोर्ट