Bijnor: धामपुर ऑल इंडिया रिपोर्टर एसोसिएशन आईरा आज दिनांक 5 मार्च के दिन सातवा स्थापना दिवस धामपुर में अमित शर्मा नगर अध्यक्ष के आवास पर बड़े धूमधाम से मनाया गया
स्थापना दिवस में आये नगर के वरिष्ठ पत्रकार खुर्शीद अंसारी, इकबाल अहमद, विवेक अग्रवाल, तीनों को स्थापना दिवस पर आईरा की ओर से सम्मानित पत्र आईरा के नगर अध्यक्ष अमित शर्मा, वसीम रिपोर्टर्स, एपी वसीम कैमरामैन, ने किया सम्मानित
इस प्रोग्राम में आए अतिथि डॉक्टर आनंद देव सूर्य, मनीष सिसोदिया, लोकेश शर्मा, फहीम अहमद पत्रकार, जुल्फिकार अहमद, मुकुल कुमार, अमन कुमार, अरविंद कुमार उर्फ भूरे, शाहरुख अहमद, आदि लोग मौजूद रहे!
आईरा एसोसिएशन के तहसील रिपोर्टर वसीम ने यह कहते हुए अपनी बात रखी के आईरा जिले में मजबूत संगठन है और कहीं भी पत्रकार के ऊपर गलत होता है उसके लिए आईरा संगठन उसके लिए खड़ा रहेगा और खड़ा रहता है
वही आईरा एसोसिएशन के नगर अध्यक्ष अमित शर्मा जी ने भी अपनी बात रखी और कहा कि आईरा को ज्यादा से ज्यादा मजबूत बनाने का कार्य करना है और यह जो 7 वा स्थापना दिवस है यह हर साल बनता है और हर साल हम बनाएंगे और पत्रकारों के ऊपर कोई भी गलत होता है उसके लिए हम खड़े रहेंगे
बिजनौर एक्सप्रेस