अमेरिका ने पहली बार ख़ाशोज्जी की हत्या के लिए सीधे तौर पर सऊदी क्राउन प्रिंस का नाम लिया है । अमेरिका खुफिया विभाग की एक रिपोर्ट में पाया गया कि सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस प् सलमान बिन मौहम्मद ने निर्वासन में रह रहे पत्रकार जमाल ख़ाशोज्जी की हत्या की मंजूरी दी ।
बाइडन प्रशासन ने एक खुफिया रिपोर्ट जारी की जिमसें बताया गया है कि इसके लिए क्राउन प्रिंस ने अपनी सहमति दी थी जिसके तहत अमेरिका में रह रहे पत्रकार जमाल ख़ाशोज्जी जिंदा या मुर्दा पकड़ने का आदेश।दिया था हालांकि सऊदी युवराज इस बात से इनकार करते रहे हैं कि उन्होंने जमाल ख़ाशोज्जी की हत्या के आदेश दिए थे।
#BREAKING Declassified US report says #Saudi crown prince 'approved' #Khashoggi assassination pic.twitter.com/P9uVq885Uo
— AFP News Agency (@AFP) February 26, 2021
ज्ञात है कि सऊदी पत्रकार जमाल ख़ाशोज्जी इस्तंबूल में सऊदी वाणिज्य दूतावास दूतावास के अंदर हत्या कर दी गई थी जब अपने निजी दस्तावेज लेने के लिए गये थे सऊदी पत्रकार जमाल ख़ाशोज्जी सऊदी सरकार के बड़े आलोचक के रूप में जाने जाते हैं
ख़ाशोज्जी सन 1958 में मदीना में पैदा हुए थे जबकि उनका ख़ानदान तुर्की मूल का है. जमाल ख़ाशोज्जी के दादा और अदनान ख़ाशोज्जी के पिता मोहम्मद ख़ाशोज्जी एक डॉक्टर थे और सऊदी अरब के पहले किंग अब्दुल अज़ीज़ बिन अब्दुल रहमान अल सऊद के शाही चिकित्सक थे । जमाल ख़ाशोज्जी सऊदी अरब के अरबपति कारोबारी अदनान ख़ाशोज्जी के भतीजे हैं. अदनान की आर्थिक स्थिति 40 अरब डॉलर के क़रीब बताई जाती है.
मोहम्मद ख़ाशोज्जी ने सऊदी अरब को अपना देश तो बना लिया था लेकिन उनका आना जाना पूरे अरब में था। उनके बच्चे अरब दुनिया के विभिन्न शहरों में पैदा हुए । जैसे अदनान ख़ाशोज्जी मक्का में पैदा हुए तो अदनान की एक बहन सुहैर ख़ाशोज्जी क़ाहिरा में पैदा हुईं, एक और बहन लेबनान में पैदा हुईं। ख़ाशोज्जी ख़ानदान के तमाम लोग काफ़ी पढ़े लिखे थे । इस ख़ानदान की लड़कियां भी पश्चिमी देशों में शिक्षा हासिल करने गई थीं.
रिपोर्ट : ब्यूरो चीफ बिजनौर एक्सप्रेस