Bijnor: उत्तर प्रदेश में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उ0प्र0 कपिल देव अग्रवाल प्रभारी मंत्री जिला बिजनौर की अध्यक्षता में आयोजित जिला योजना समिति जिला बिजनौर की बैठक में प्रस्तावित जिला विकास योजना वर्ष 2021-22 के लिए 429 करोड़ 50 लाख की विभागवार कार्य योजना को सर्वसम्मति से किया गया पारित,
सभी अधिकारियों को शासकीय योजनाओं को पूर्ण मानक एवं गुणवत्ता के साथ क्रियान्वित करने तथा उनका लाभ पंक्ति के अन्त में खड़े व्यक्ति को भी पहुंचाने के दिए निर्देश,
मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उ0प्र0 कपिल देव अग्रवाल प्रभारी मंत्री जिला बिजनौर द्वारा जिला योजना समिति जिला बिजनौर की बैठक में प्रस्तावित जिला विकास योजना वर्ष 2021-22 के लिए 429 करोड़ 50 लाख की विभागवार कार्य योजना को सर्वसम्मति से पारित किया
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासकीय योजनाओं को पूर्ण मानक एवं गुणवत्ता के साथ क्रियान्वित किया जाए और उनका लाभ पंक्ति के अन्त में खड़े व्यक्ति को भी निश्चित रूप से पहुंचे,
उन्होंने कहा कि शासन की दृष्टि में सबसे कमजोर और असहाय व्यक्ति सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है और उसे विकास की मुख्य धारा से जोड़ना प्राथमिकताओं में से एक है। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि विभागीय अधिकारी अपने अधिकारों का प्रयोग सेवाभाव से करें ताकि प्रदेश के नागरिकों को शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाअेां का भरपूर लाभ प्राप्त हो सके
मा0 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उ0प्र0श्री कपिल देव अग्रवाल प्रभारी मंत्री जिला बिजनौर विकास भवन के सभागार में जिला विकास योजना 2021-22 बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियांे को निर्देश दे रहे थे।
श्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा जिले के चैमुखी विकास के लिए रूपये 429 करोड 50 लाख की जिला विकास योजना का अनुमोदन किया गया, जिसमें जनपद के कुल परिव्यय (रू0 429 करोड 50 लाख) का 37.00 प्रतिशत (रू0 152 करोड 05 लाख) पूंजीगत विकास कार्यो के लिऐ प्रस्तावित किया गया है तथा एस0सी0पी0 कम्पोनेन्ट के अन्तर्गत धनराशि रू0 91 करोड 38 लाख का प्रावधान किया गया है।
उनके द्वारा बताया गया कि कृषि एवं सम्वर्गीय सेवाओं के लिए रू0 3667.24 लाख, रोजगार परक कार्यक्रम के लिए रू0 10648.60 लाख, शिक्षा एवं स्वास्थ्य के लिए रू0 10195.60 लाख, स्वच्छता, पेयजल एवं आवास के लिए रू0 4452.06 लाख, लाभार्थीपरक कल्याणकारी योजनाओं के लिए रू0 2750.80 लाख, सडक निर्माण के लिए रू0 10676.00 लाख, तथा अन्य कार्यक्रम एवं योजनाओं के लिए रू0 559.76 लाख अनुमोदित किये गये है।
उन्होंने निर्देश दिये कि जिले के विकास में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाशत नहीं की जाएगी और न ही जन कल्याणकारी योजनाओं में पात्र लोगों को लाभान्वित करने में लापरवाही क्षम्य होगी। उन्होने स्पष्ट करते हुए कहा कि उ0प्र0 सरकार की प्राथमिकता है कि प्रदेश में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं को मूर्त रूप प्रदान हो और उनका क्रियान्वयन कागजी नक्शों में नहीं बल्कि धरातल पर हो ताकि पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़ा असहाय व्यक्ति भी विकास के लाभ का आनंद प्राप्त कर सके
उन्होने विद्युत, लोनिवि, स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विशेष रूप से सचेत करते हुए कहा कि विभागीय योजनाओं का गुणवत्तापूर्वक शत प्रतिशत लाभ जनसामान्य को पहुंचाना सुनिश्चित करें क्योंकि इन्हीं विभागों का सीधा सम्बन्ध आम जनता से होता है, इसलिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी से संबंधित अधिकारी विभागीय योजनाओं को क्रियान्वित कर जन सामान्य को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता केन्द्र एंव प्रदेश सरकार की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में शामिल है अतः नगर एवं ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में विशेष रूप से स्वच्छता कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता उत्पन्न की जाए ताकि लोग पे्ररित हो कर स्वच्छता को अंगीकार करें,
बैठक में मा0 राज्य मंत्री ने निर्देश दिए कि जिन विभागों को शासन से बजट अवमुक्त कराने तथा अन्य समस्याओं का सामना है, संबंधित विभागीय अधिाकरी अपने ़क्षेत्र के विधायकों को अवगत कराएं, ताकि शासन स्तर से उक्त समस्या का समाधान सम्भव हो सके तथा इसी के साथ संचालित योजनाओं एवं उसकी प्रगति की जानकारी भी जन प्रतिनिधियों को नियमित रूप से उपलब्ध कराएं ताकि उनके द्वारा कार्याें का सत्यापन एवं निरीक्षण कर गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके।
जिलाधिकारी रमाकान्त पाण्डेय द्वारा मा0 व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री/प्रभारी मंत्री को विश्वास दिलाते हुए कहा कि उनके द्वारा दिये गये निर्देशों का अक्षरत पालन सुनिश्चित किया जाएगा और शासन की मंशा और भावना के अनुरूप शासकीय कार्यक्रमांे एंव योजनाओं को पूर्ण गुणवत्ता और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराया जाएगा। बैठक के बाद मा0 प्रभारी मंत्री बिजनौर द्वारा विकास भवन के प्रांगण में जिले के दिव्यांगजनों केा ट्राईसाइकिल वितरित की गयी
इस अवसर पर मा0 विधायकगण धामपुर, सदर, चान्दपुर, भाजपा जिला अध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, उप निदेशक कृषि, अर्थ एवं संख्या अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला योजना समिति के सदस्य सहित सभी प्रशासनिक तथा जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे
(बिजनौर एक्सप्रेस)