🔹रोजगार की मांग को लेकर चल रहे हैं दो टाॅप वर्ल्ड वाईड ट्रेंड्स,
दुनियाभर में वर्ल्ड वाईड टाॅप ट्रेंड कर रहे हैं यह दो हैसटैग – #मोदी_जाॅब_दो और #मोदी-रोजगार_दो देखा जाए तो दोनों ट्विट लगभग 10 million होने को है, जिस तरह से यह ट्रेंड चर रहा हैं उम्मीद जताई जा रही है कि #modi_job_do और #modi_rojgar_do नाम के यह दोनों ट्विट बेरोजगारी के मुद्दे पर नया रिकॉर्ड बनायेंगे,
जहाँ देश के यूवा इस हैसटैग में बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं वहीं यूवाओ का साथ देने के लिए देश के कद्दावर ट्विटर यूजर्स भी यूवाओ के समर्थन में उतर गए हैं,
modi_job_do के ट्रेंड के बीच एक दिलचस्प आंकड़ा जान लीजिए।
35 सालों में बेरोजगारी दर कभी 3% से ऊपर नहीं गई, मोदी सरकार में वो 6.1% को छू गई
वजह से रही कि UPA-2 में हर साल औसतन 7.36 लाख नौकरी दी गई
मोदी सरकार के पहले 5 साल में औसतन हर साल 3.50 लाख नौकरियां। पूरे 53% कम
दलित सोशल एक्टिविस्ट dilip mandal ने इस मुद्दे पर कई ट्विट जिसमें उन्होंने एक मे लिखा है कि) ईमानदारी की बात यही है कि मोदी को किसी ने रोज़गार के लिए वोट नहीं दिया था, मुसलमानों को टाइट रखने और SC, ST, OBC का रिज़र्वेशन ख़त्म करने के लिए वोट दिया था दोनों काम मोदी ठीक से कर रहे हैं। अब चिल्लाने से क्या होगा?
ईमानदारी की बात यही है कि मोदी को किसी ने रोज़गार के लिए वोट नहीं दिया था। मुसलमानों को टाइट रखने और SC, ST, OBC का रिज़र्वेशन ख़त्म करने के लिए वोट दिया था। दोनों काम मोदी ठीक से कर रहे हैं। अब चिल्लाने से क्या होगा कि #modi_job_do pic.twitter.com/kaiU4LC3uL
— Dilip Mandal (@Profdilipmandal) February 25, 2021
इतना ही नहीं देश के कद्दावर वह वरिष्ठ सिय लोग भी अब इस हैसटैग में उतर आयें हैं, इसी कड़ी में यूवा दलित नेता चंद्र शेखर आजाद ने लिखा है कि पिछले 45 साल में बेरोजगारी दर सर्वोच्च है। आज हालात यह है कि नौकरी मांगने पर युवाओं पर लाठीचार्ज किया जा रहा है। एक तो नौकरी नहीं और ऊपर से यह तानाशाही, युवा क्यों बर्दाश्त करे? #modi_job_do
पिछले 45 साल में बेरोजगारी दर सर्वोच्च है। आज हालात यह है कि नौकरी मांगने पर युवाओं पर लाठीचार्ज किया जा रहा है। एक तो नौकरी नहीं और ऊपर से यह तानाशाही, युवा क्यों बर्दाश्त करे? #modi_job_do
— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) February 25, 2021
काॅमेडियन स्टार kunal kamra ने बेरोजगारी पर कटाक्ष करते हुए लिखा है कि हम भी साथ खड़े हैं” जल्द ही एक विकासशील देश में बेरोजगार युवाओं के लाभों की व्याख्या करेंगे..
“Together We Stand Celebrities” will soon explain the benefits of Unemployed youth in a developing country. #modi_job_do
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) February 25, 2021
वहीं कांग्रेस की प्रियंका गांधी ने लिखा है कि वादा था हर साल 2 करोड़ रोजगार देंगे। यूपी में वादा था 5 साल में 70 लाख रोजगार देंगे।
बेरोजगारी अपने चरम पर है।
नेशनल सर्विस पोर्टल पर 1 करोड़ लोगों ने नौकरियां मांगी, मात्र 1.77 लाख लोगों को नौकरियां मिलीं।
यूपी में युवा बोलता है #modi_job_do तब उस पर लाठी बरसाई जा रही है
वादा था हर साल 2 करोड़ रोजगार देंगे। यूपी में वादा था 5 साल में 70 लाख रोजगार देंगे।
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) February 25, 2021
⭐बेरोजगारी अपने चरम पर है।
⭐नेशनल सर्विस पोर्टल पर 1 करोड़ लोगों ने नौकरियां मांगी, मात्र 1.77 लाख लोगों को नौकरियां मिलीं।
यूपी में युवा बोलता है #modi_job_do तब उस पर लाठी बरसाई जा रही है। pic.twitter.com/h1vE36gTBL
वैसे तो सभी लोग हैसटैग में शामिल होकर अपनी बार रख रहे हैं हम सभी के ट्विट शामिल नहीं कर सकते हैं, लेकिन जिस तरह से यूवाओ के द्वारा इस हैसटैग को वर्ल्ड वाईड टाॅप ट्रेंड किया गया है इससे एक बात तो साफ़ है कि कहीं ना कहीं, बेरोजगारों का इम्तिहान अब टूट रहा है,
सरकार को जल्द ही इस मुद्दे पर यूवाओ को भरोसे में लेकर खाली पड़े सरकारी पदों को भरने के लिए कोशिशें करनी चाहिए,
(बिजनौर एक्सप्रेस)