Bijnor Express

Breaking News

बिजनौर में प्रेमी की शादी दूसरी लड़की से तय होने पर गुस्साई प्रेमिका शादी की जिद पर अड़ी, प्रेमी के घर पहुंचकर पुलिस को बुलाया

बिजनौर के नजीबाबाद में पुरानी सड़क के मलबे पर नई सड़क बनाने का आरोप जनता व सभासदो ने कहा खुलेआम हो रहा है भ्रष्टाचार

बिजनौर मे 40 दिन के भीतर मां-बेटियों की मौत ससुराल पक्ष पर जहर देकर हत्या का आरोप पुलिस जांच ने जुटी

बिजनौर में मां ने अपने ही बेटे को 50 हजार में बेचा, बाद में अपहरण का ड्रामा कर की रिपोर्ट दर्ज

नजीबाबाद मुशायरे में शायरों ने अपना उम्दा कलाम पेश कर खूब दाद बटोरी उर्दू अदब की खिदमत के लिए आरिफ गांधी बिजनौरी को अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया

बेरोजगारी के मुद्दे पर यूवाओ का #Modi_job_do हैस टैग के जरिए ट्विटर पर हल्ला बोल

🔹रोजगार की मांग को लेकर चल रहे हैं दो टाॅप वर्ल्ड वाईड ट्रेंड्स,

दुनियाभर में वर्ल्ड वाईड टाॅप ट्रेंड कर रहे हैं यह दो हैसटैग – #मोदी_जाॅब_दो और #मोदी-रोजगार_दो देखा जाए तो दोनों ट्विट लगभग 10 million होने को है, जिस तरह से यह ट्रेंड चर रहा हैं उम्मीद जताई जा रही है कि #modi_job_do और #modi_rojgar_do नाम के यह दोनों ट्विट बेरोजगारी के मुद्दे पर नया रिकॉर्ड बनायेंगे,

जहाँ देश के यूवा इस हैसटैग में बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं वहीं यूवाओ का साथ देने के लिए देश के कद्दावर ट्विटर यूजर्स भी यूवाओ के समर्थन में उतर गए हैं,

modi_job_do के ट्रेंड के बीच एक दिलचस्प आंकड़ा जान लीजिए।

35 सालों में बेरोजगारी दर कभी 3% से ऊपर नहीं गई, मोदी सरकार में वो 6.1% को छू गई

वजह से रही कि UPA-2 में हर साल औसतन 7.36 लाख नौकरी दी गई

मोदी सरकार के पहले 5 साल में औसतन हर साल 3.50 लाख नौकरियां। पूरे 53% कम

दलित सोशल एक्टिविस्ट dilip mandal ने इस मुद्दे पर कई ट्विट जिसमें उन्होंने एक मे लिखा है कि) ईमानदारी की बात यही है कि मोदी को किसी ने रोज़गार के लिए वोट नहीं दिया था, मुसलमानों को टाइट रखने और SC, ST, OBC का रिज़र्वेशन ख़त्म करने के लिए वोट दिया था दोनों काम मोदी ठीक से कर रहे हैं। अब चिल्लाने से क्या होगा?

इतना ही नहीं देश के कद्दावर वह वरिष्ठ सिय लोग भी अब इस हैसटैग में उतर आयें हैं, इसी कड़ी में यूवा दलित नेता चंद्र शेखर आजाद ने लिखा है कि पिछले 45 साल में बेरोजगारी दर सर्वोच्च है। आज हालात यह है कि नौकरी मांगने पर युवाओं पर लाठीचार्ज किया जा रहा है। एक तो नौकरी नहीं और ऊपर से यह तानाशाही, युवा क्यों बर्दाश्त करे? #modi_job_do

काॅमेडियन स्टार kunal kamra ने बेरोजगारी पर कटाक्ष करते हुए लिखा है कि हम भी साथ खड़े हैं” जल्द ही एक विकासशील देश में बेरोजगार युवाओं के लाभों की व्याख्या करेंगे..

वहीं कांग्रेस की प्रियंका गांधी ने लिखा है कि वादा था हर साल 2 करोड़ रोजगार देंगे। यूपी में वादा था 5 साल में 70 लाख रोजगार देंगे।

बेरोजगारी अपने चरम पर है।
नेशनल सर्विस पोर्टल पर 1 करोड़ लोगों ने नौकरियां मांगी, मात्र 1.77 लाख लोगों को नौकरियां मिलीं।

यूपी में युवा बोलता है #modi_job_do तब उस पर लाठी बरसाई जा रही है

वैसे तो सभी लोग हैसटैग में शामिल होकर अपनी बार रख रहे हैं हम सभी के ट्विट शामिल नहीं कर सकते हैं, लेकिन जिस तरह से यूवाओ के द्वारा इस हैसटैग को वर्ल्ड वाईड टाॅप ट्रेंड किया गया है इससे एक बात तो साफ़ है कि कहीं ना कहीं, बेरोजगारों का इम्तिहान अब टूट रहा है,

सरकार को जल्द ही इस मुद्दे पर यूवाओ को भरोसे में लेकर खाली पड़े सरकारी पदों को भरने के लिए कोशिशें करनी चाहिए,

(बिजनौर एक्सप्रेस)

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!