Bijnor Express

बिजनौर में कृषि बिलों के विरोध में लहलहाती गेंहू की फसल को नष्ट करा था किसान..आगे क्या हुआ देखें रिपोर्ट

Nahtor big news: बिजनौर के नहटौर में अपनी खड़ी फसल को नष्ट कर रहे किसान को भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष ने मौके पर पहुंच कर रोका,

आप को बता दें कि थाना नहटौर क्षेत्र के ग्राम खजुरा जट में सुशील कुमार प्रजापति अपनी लहराती हुई फसल को नष्ट कर रहा था,

जैसे ही भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष संजीव कुमार को पता चला तो वह अपने कुछ साथियो सुभाष चन्द्र,शोवीर सिंह, हरपाल सिंह ,सुशील सोनू आदि को साथ लेकर मौके पर पहुँचे और फसल नष्ट कर रहे किसान को समझाया और फसल खराब करने से रोक लिया,

और कहा कि जब तक किसान नेता राकेश टिकैत का कोई आदेश नहीं आता जब तक कोई गलत कदम नहीं उठाएंगे और आंदोलन करते रहेंगे,

दरअसल जब तक भारतीय यूनियन किसान के ब्लॉक अध्यक्षसंजीव कुमार पहुंचे तब तक किसान अपनी आधी फसल नष्ट कर चुका था।

फसल नष्ट कर रहे सुशील कुमार प्रजापति ने कहा कि किसान भूखे प्यासे दिल्ली की सड़कों पर पड़ा है।सरकार किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं है सरकार अपनी तानाशाही कर रही है

कृषि कानून को वापस लेने को तैयार नहीं है। ब्लॉक अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि जब तक हम फसल नष्ट कर रहे सुशील कुमार को रोकने के लिए आए तब तक वह अपनी आदि फसल नष्ट कर चुका था हम ने मौके पर पहुंच कर उसको रोका और समझाया,

बिजनौर के नहटौर में अपनी खड़ी फसल को नष्ट कर रहे किसान को भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष ने मौके पर पहुंच कर रोका, bijnor express यू टयूब 👇चैनल पर देखें पूरी रिपोर्ट,

Chandpur news: आप को बता दें कि पहले भी जनपद बिजनौर के थाना चांदपुर क्षेत्र के गांव कुल्चाना निवासी सोहित कुमार किसान ने राकेश टिकैत की अपील पर अपनी पाच बीघा गेहूं की खड़ी फसल कृषि बिलों के विरोध में नष्ट कर दी थीं, और किसान आंदोलन में पूरा समर्थन देने की बात कही थी,

उन्होंने कहां था कि किसान भूखे प्यासे सड़कों पर रात दिन गुजार रहे हैं पर सरकार किसानों की सुनने को तैयार नहीं है, इसलिए विरोध दर्ज कराने के लिए मैने ऐसा किया है,

राकेश टिकैत की अपील का असर बिजनौर मे किसान ने गेहूँ की फसल को जोत कर तीनों कृषि कानून का किया विरोध..

https://youtu.be/7PViWI6UPsU





*नहटौर से हमारे सवांददाता मोहम्मद फैजान की ये रिपोर्ट*

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!