Bijnor: नजीबाबाद में स्थित गौशाला के औचक निरीक्षण को पहुंचे उत्तर प्रदेश ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष (दर्जा प्राप्त मंत्री) गोपाल अंजान गौशाला की व्यवस्थाओं को देख भड़क गए उन्होंने डीएम, एसडीएम व कोतवाल से संपर्क कर मामले की शिकायत की,
साथ ही मुख्यमंत्री के संज्ञान में मामला लाकर जांच कराकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही कराने की बात कही रविवार को उत्तर प्रदेश ग्रामोद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष (दर्जा प्राप्त मंत्री) गोपाल अंजान नगर के मौहल्ला जाब्तागंज में कबाड़ी मार्केट के समीप स्थित गौशाला में औचक निरीक्षण को पहुंचे
वहां अव्यवस्थाओं को देख वह भड़क उठे उन्होंने जिलाधिकारी रमाकांत पांडेय से फोन पर वार्ता कर गौशाला की व्यवस्थाओं में कमी होने की बात कही साथ ही उन्होंने उपजिलाधिकारी बृजेश कुमार सिंह से फोन पर बात की एसडीएम के बिजनौर में एक बैठक में होने की जानकारी दी
जिसके बाद उन्होंने थाना प्रभारी निरीक्षक सत्य प्रकाश सिंह को गौशाला पहुंचने को कहा जिस पर कोतवाल के सामने उन्होंने गौशाला की खामियों को टटोला बोर्ड के उपाध्यक्ष ने जहां गौशाला में खामियां ही खामियां होने की बात कही, वहीं उन्होंने इस मामले से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में लाकर कार्यवाही कराए जाने के लिए कहा,
नजीबाबाद गौशाला में उचित प्रबंध ना देख भड़के दर्जा प्राप्त मंत्री
(बिजनौर एक्सप्रेस से हमारे सवांददाता सोनू अदित्य की ये खास रिपोर्ट)