Bijnor : किरतपुर के ग्राम नसीरपुर मिठारी में पशुशाला का छत अचानक गिरने से उसमे बंधे 6 पशुओं की मौत हो गयी जिससे पशु मालिक को लाखों का हुआ नुकसान हुआ है घटना से गांव में अफरा तफरी मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार थाना छेत्र के ग्राम मिठारी में चौधरी ओमप्रकाश की पशु शाला का कुछ दिन पहले लेंटर डाला गया था,रोज़ाना की भांति चौधरी ओमप्रकाश ने अपने पशुओं को पशुशाला में बांध रखा था।
सोमवार को पशुशाला का लेंटर अचानक भरभरा कर गिर गया लेंटर की गिरने की आवाज़ दूर तक जाने से गांव में अफरा तफरी का माहौल हो गया ग्रामीण घटना स्थल की और दौड़ पड़े ।जब तक मलबे को हटाया गया तब तक पशुओं की मौत हो चुकी थी गनीमत ये रही कि जिस समय लेंटर गिरा उस समय कोई भी व्यक्ति पशुशाला में मौजूद नही था वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
अंकित पुत्र विजय सिंह गाँव नसीरपुर के अनुसार छत गिरने से 4 गाय 1 भैंस और 1 बछड़ा समेत 6 पशुओं की मौत हुई है
रिपोर्ट : बिजनौर एक्सप्रेस ” ख़बर सबसे पहले “