Bijnor Express

यूपी के जिला कासगंज कोतवाली में लगी ये 2 फ़िट की प्लास्टिक की टोंटी और पाइप काफी मजबूत निकली..?

Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के जिला कासगंज निवासी इक्कीस साल के अल्ताफ़ पर प्रेम प्रसंग में लड़की भगाने का आरोप लगा. उसे कासगंज थाने ले जाया गया. जहां 24 घंटे में ही इसकी मौत हो गई. कासगंज के SP का कहना है कि लड़के ने खुद ही बाथरूम की टौंटी(नल) से लटककर आत्महत्या कर ली है. यह थाने के बाथरूम में कौन सी टौंटी इतनी ऊँचाई पर लगी होती है कि उससे लटक कर कोई जान दे देता है? वो भी अपनी जैकेट के नाड़े से लटककर? जैसा कि SP का कहना है

कासगंज का 21 साल का #अल्ताफ अब इस दुनिया में नहीं रहा पुलिस अधिकारी ने बताया उसने खुदकुशी की है आप देख सकते है ये वो नल है जिसमें लटककर अल्ताफ़ ने सुसाइड किया है। इस नल की हाइट 2 फ़िट से कम है अल्ताफ़ की हाइट साढ़े पांच फ़िट थी ये जो डोरी आपको दिख रही है

इसी डोरी को गले मे लगाकर वॉशरूम के नल से लटककर 6 फ़िट के अल्ताफ़ ने आत्महत्या कर ली शर्मनाक क्या आत्महत्या करते वक़्त रस्सी लोहे की बन गई होगी। संसार के भौतिक विज्ञानी माथा पीट रहे है। बाकी शोधपत्र चार्जशीट में मिलेगा

ईमानदारी देखिए लड़की भगाने के आरोप पर पिता खुद पुलिस के पास लेकर पहुंच थे। उसके बाद परिजनों को 24 घंटे बाद उसकी लाश मिली है । पुलिस ने लॉकअप में उसकी मौत को खुदकुशी बना दिया है। ये यूपी की थानों की कहानी है

दरअसल इस कस्टोडियल डेथ पर कासगंज के एस.पी का कहना है कि “पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मौत की वजह हैगिंग यानी लटकना बताया गया है। युवक ने अपनी जैकेट में लगी डोरी से थाने के बाथरूम में गला घोटकर आत्महत्या की है।” पुलिस अधीक्षक के मुताबिक़ अल्ताफ़ ने अपने जैकेट की डोरी से अपने गले को कसा और बाथरूम की टोंटी से डोरी बांधकर ज़ोर लगाया जिससे उसका गला दब गया औ वो बाथरूम में ही गिर गया।

सोचिए जिस अफसर ने यह कहा है वह आईपीएस है, यानि इस देश की सर्वोच्च डिग्रियों में से एक डिग्री रखने वाला डिग्रीधारी यह सब कह रहा है। अब तक पुलिस सुधार की बातें हो रही हैं, लेकिन अब सवाल आईपीएस एसोसिएशन की होनी चाहिए कि कैसे-कैसे लोग आईपीएस बन गए, जो खाकी पर लगे धब्बों को साफ करने के लिये कुतर्क गढ़ते हैं।

क्या ढ़ाई-तीन फिट की टोंटी से लटकर कोई आत्महत्या कर सकता है? एक हत्या को आत्महत्या में बदलने के लिये ऐसा कुतर्क तलाश किया गया जिसने पुलिस की कार्यशैली पर ही सवाल खड़े कर दिए।

वहीं कांसगज पुलिस के आॅफिसल ट्विटर हैंडल पर जानकारी दी गई है कि आज दिनाँक 9.11.21 को जनपद के थाना कोतवाली कासगंज में बंदी की मृत्यु होने के संबंध में #SP @kasganjpolice द्वारा लापरवाही बरतने पर 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की कार्यवाही की गई है,

जिसके बाद कासगंज एसपी पर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर भड़क गए उन्होंने कहा कि “शर्म नहीं बची है यह तो हम जानते हैं पर कानून का थोड़ा तो भरम रहने दीजिए।

कासगंज पुलिस की इस थ्योरी पर सोशल नेटवर्किंग साइटों पर जमकर हंगामा मचा हुआ है कोई राज्य सरकार पर सवाल खड़े कर रहा है तो कोई पुलिस की मानसिकता पर सवाल खड़े कर रहा है, तो कोई न्याय की मांग कर रहा है,

Bijnor Express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!