Bijnor Express

बिजनौर में जलालाबाद के 14 साल के किशोर ने मारा वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर।

बिजनौर में वंदे भारत ट्रेन के शीशे पर पत्थर मारने वाले को आरोपी की पहचान के बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। नजीबाबाद से 28 दिसंबर को देहरादून के लिए रवाना होने के बाद नजीबाबाद से फजलपुर के बीच ट्रेन पर शरारती तत्व ने पत्थर मारा था। पत्थर लगने से ट्रेन के सी-1 कोच के 23-24 सीट का शीशा चटक गया था।

वंदे भारत ट्रेन को लखनऊ से लेकर आ रहे टीटी प्रेमशंकर सरोज ने वंदे भारत की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज सहित नजीबाबाद आरपीएफ को घटना की सूचना दी। वंदे भारत ट्रेन के शीशे पर पत्थर मारने वाले को आरपीएफ ने हिरासत में ले लिया।कंट्रोल रूम की सूचना और वंदे भारत ट्रेन की फुटेज के आधार पर शरारती किशोर की पहचान की गई। पकड़े जाने पर किशोर बोला, अंकल माफ कर दो गलती हो गई। लखनऊ से देहरादून के बीच संचालित वंदे भारत ट्रेन को 10 दिसंबर को नजीबाबाद स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया था।


कंट्रोल रूम की सूचना और वंदे भारत ट्रेन की फुटेज के आधार पर शरारती किशोर की पहचान की गई। पकड़े जाने पर किशोर बोला, अंकल माफ कर दो गलती हो गई। लखनऊ से देहरादून के बीच संचालित वंदे भारत ट्रेन को 10 दिसंबर को नजीबाबाद स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया था।

आरपीएफ ने फुटेज के आधार पर जलालाबाद के प्रेमनगर निवासी 14 वर्षीय किशोर को पत्थर मारने के आरोप में पकड़ा था। एएसआई पवन कुमार की ओर से मामला दर्ज कराया गया। आरपीएफ ने शरारती किशोर को पकड़ा लिया। उसके बाल अपराधी होने पर जमानत पर छोड़ दिया गया

https://youtu.be/lq2-fD3cqC8?si=2AebGH_L84QCR3Fc

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

लेटेस्ट खबर

और पढ़ें

error: Content is protected !!