Bijnor Express

कुवैत के ऐतिहासिक बाजार में भयंकर आग लगने से 14 घायल, दो दिनों के लिए बाजार हुआ बंद

▪️इस मार्केट में 95 प्रतिशत दुकाने भारतीय समुदाय के लोगों की हैं,

Kuwait city: कुवैत के लोकप्रिय बाजार अल-मुबारकिया में गुरुवार दोपहर भीषण आग लगने से कुल 14 घायल हो गए हैं आग कल दोपहर करीब 3:20 बजे लगी, कुवैत फायर सर्विस फोर्स (KFF) ने कहा है कि अग्निशमन दल बाजार में भीषण आग से निपट रहे हैं, और अब आग पर काबू पा लिया गया है,

हालांकि इत्र बाजार होने की वजह से अभी तक भी आग रुक रुक कर सिलग रही हैं और इसको बुझाने के लिए युद्ध पर कोशिशें जारी हैं वहीं देश की नेशनल गार्ड फोर्स की मदद ली जा रही है,

कुवैत के इस ऐतिहासिक बाजार में लगी आग का सबसे अधिक नुकसान भारतीय समुदाय के लोगों को हुआ है बिजनौर एक्सप्रेस के मुख्य संपादक आसिद नजीबाबादी के अनुसार इस बाजार में तकरीबन एक हजार दुकान जलकर हुईं खाक हो गई है जिसकी वजह से कम से कम 100 से अधिक इत्र के भारतीय कारोबारियों का करोड़ों का नुकसान हुआ है वहीं 500 से अधिक भारतियों का लाखों का नुकसान का आंकलन किया जा रहा है वहीं इस आग से एक हजार से अधिक भारतीय बेरोजगार, हो गये हैं,

अल-मुबारकिया नाम का यह बाजार कुवैत शहर का ऐतिहासिक और पारंपरिक बाजार है। यह बाजार कुवैत के सबसे पुराने बाजारों में से एक है, इसमें विभिन्न प्रकार की दुकानें हैं जैसे कि मुख्य रूप से इत्र, कम्बल, खुदरा, मेकअप, घड़िया, खजूर, शहद, मसाले, मिठाई, सब्जियां, फल, मांस और मछली, साथ ही साथ सोने और चांदी के गहने की भी दुकाने आदि शामिल हैं, इस बाजार में सबसे अधिक कारोबार इत्र का होता है,

आप को बता दे कि इस बाजार में सबसे अधिक कारोबार इत्र का होता और ज्यादातर दुकाने थोक विक्रेताओं की है और इत्र के कारोबार में थीनर नामक एक विशेष वस्तू का प्रयोग होता है जो इस आग घी डालने का काम कर रहा है यहीं कारण है कि इस आग ने विकराल रूप धारण किया और इन रास्तों के उपर बने लकड़ी के छपरो ने आग पकड़ ली,

देर रात कुवैत के डिप्टी पीएम और ग्रह मंत्री शेख अहमद अल-नवाफ ने सूक अल मुबारकिया का दौरा करने के बाद बताया कि सार्वजनिक सुरक्षा क्षेत्र के उस हिस्से को दो दिनो के लिए बंद कर रहे हैं, जो आग के संपर्क में था ताकि क्षतिग्रस्त मालिकों की संपत्तियों को सुरक्षित किया जा सके, वहीं दुकानदारों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में भारी पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है,

उप प्रधान मंत्री वह ग्रह मंत्री घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए

बिजनौर की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू टयूब चैनल bijnor express पर भी जुड़ सकते हैं लिंक नीचे मौजूद हैं,

*©Bijnor express*

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!