Bijnor Express

बिजनौर में बड़ी बहन बनी IAS तो छोटे भाई का भी हो गया यूपी वनडे मे सिलेक्शन

▪️बिजनौर के आदित्य का स्टेट क्रिकेट टीम मे हुआ चयन गाँव मे खुशी का माहौल।

बिजनौर मे बड़ी बहन बनी IAS तो छोटे भाई का भी हो गया यूपी वनडे मे सिलेक्शन खुशी से झूम उठा बिजनौर का ये परिवार आप को बता दे कि बिजनौर के थाना चांदपुर क्षेत्र के गांव बास्ट के रहने वाले सुनील शर्मा की बेटी श्रुति शर्मा ने सन 2021 मे यूपीएससी की परीक्षा देकर पूरे इंडिया में फर्स्ट रेंक लकर IAS की पावर हसील की थी

तो वहीं अब IAS श्रुति शर्मा के छोटे भाई आदित्य शर्मा का यूपी वनडे टीम मे सिलेक्शन हो गया जैसे ही इस खबर के बारे में परिवार वालों को पता चला तो सब लोग खुशी से झूठ उठे आप को बता दे की क्रिकेटर आदित्य शर्मा शानदार बल्लेबाज होने के साथ-साथ अच्छे विकट कीपर भी है।

आदित्य शर्मा अंडर 23 क्रिकेट टीम मे यूपी की तरफ से खेलेंगे आदित्य शर्मा ने क्रिकेट सीखने की शुरुआत बिजनौर स्टेडियम से की थी इसके बाद वो अपने पिता के साथ दिल्ली चले गए थे जहां पर क्रिकेट में खुद को इस काबिल कर लिया की उनका यूपी वनडे टीम मे सिलेक्शन हो गया है

बता दे की यह वनडे मैच 28 अक्टूबर से चंडीगढ़ में हो रहे है। यूपी का पहला मैच मेघालय से होगा जिसमे बिजनौर के आदित्य शर्मा यूपी टीम मे बल्लेबाज एवं विकेट कीपर के तोर पर खलेंगे

https://youtu.be/hxXgNVUP6uY

बिजनौर एक्सप्रेस के साथ चांदपुर से आफताब आलम की यह रिपोर्ट

©Bijnor express

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!