Bijnor Express

ईटे ना बिछा तू राहों में हम दिल को बिछाने वाले है सुना है नजीबाबाद में मुख्यमंत्री आने वाले है

Reported by: आक़िफ़ अंसारी | Edited by : Bijnor Express | बिजनौर | उत्तर प्रदेश।

जनपद बिजनौर के नजीबाबाद मे कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर प्रशासन तैयारी जोरो पर खंड विकास विभाग और प्रशासन विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री से रूबरू कराएगा। मुख्यमंत्री अपने हाथों से एक वर्ष तक के बच्चों को अन्न्प्राशन कराएंगे। खंड विकास विभाग की ओर से विभिन्न विकास योजनाओं में लाभांवित हुए लाभार्थियों का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सीधा संवाद कराने के लिए लाभार्थियों का चयन किया जा रहा है।राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह की सीएलएम अध्यक्ष सरिता दूबे, उपाध्यक्ष दुलारी देवी, मुख्यमंत्री को स्वयं सहायता समूह उपलब्धियों से अवगत कराएंगी। बाल विकास विभाग एवं पुष्टाहार विभाग के चयनित गर्भवती महिलाओं से संवाद के साथ एक वर्ष आयु तक छह बच्चों का अन्नप्राशन संपन्न कराएंगे। बीडीओ ज्योति चौधरी, मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा के निर्देशन में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की चयन प्रकिया में जुड़ी है.।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनसभा स्थल पर शासन की जन कल्याण योजनाओं से संबंधित योजनाओं के स्टॉल लगाए जाएंगे। कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पेंशन विभाग, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और बैंकिग सेवाओं से संबंधित स्टाॅल लगाए जाएंगे। मुख्यमंत्री इन स्टॉल का निरीक्षण करेंगे।
नजीबाबाद। मेरी कहानी मेरी जुबानी के अंतर्गत विभिन्न विभागों के शासन की योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थी मुख्यमंत्री को अपनी सफलता की कहानी सुनाएंगे। संबंधित विभागों द्वारा दो-दो लाभार्थियों का चयन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त आवास योजना के लाभार्थियों को भी मुख्यमंत्री चाबी सौंपेगे।देखिए हमारे संवाददाता इसरार अहमद की रिपोर्टज़िले की अन्य इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू ट्यूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।https://youtube.com/@bijnorexpresshttps://youtube.com/@bijnorexpresshttps://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwLhttps://www.facebook.com/BijnoreExpressNews?mibextid=ZbWKwL

बिजनौर एक्सप्रेस के माध्यम से लाखो लोगो तक अपने व्यापार(Business), व्यक्तिगत छवि,चुनाव व व्यवसायिक उत्पाद(Products) प्रचार प्रसार हेतु संपर्क करें- 9193422330 | 9058837714

और पढ़ें

error: Content is protected !!