Reported By : दिनेश कुमार प्रजापति | बिजनौर एक्सप्रेस | Bijnor, UP | Updated : जून 28, 2021
बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के भूतपुरी निवासी महेंद्र सिंह का पुत्र दीपांशु पर एक मोबाइल चोरी करने का आरोप लगा था ।जिसको लेकर पड़ोसी बार बार टॉर्चर करते थे जबकि मृतक बच्चे ने पहले भी बताया था कि मोबाइल उसने चोरी नही किया है ।
परिजनों ने बताया कि बार बार टॉर्चर से तंग आकर व बेज्जती का तंज झेल रहे एक नाबालिक बच्चे ने जंगल मे पॉप्लर के पेड़ से लटक कर कर जान दे दी ।
जंगल मे काम कर रहे अन्य किसानों ने परिजनों ओर पुलिस को सूचना दी । सूचना पाकर पुलिस और परिजन मौके पर पहुँच । पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजते हुए आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
बाईट मृतक के चाचा राजेन्द्र सिंह
बिजनौर क्षेत्र की ताज़ा खबरों के लिए मोबाइल एप्लीकेशन आज ही डाऊनलोड करें ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mzcoder.express
©Bijnor Express