ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी की संस्तुति पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने नगर के मौहल्ला मुनीरगंज निवासी पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी व पूर्व जिलाध्यक्ष अब्दुल्ला गुलज़ार कासमी को पार्टी में प्रदेश स्तर पर स्थान पर देते हुए पार्टी में प्रदेश महासचिव के पद पर मनोनित किया है

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने नवमनोनित प्रदेश महासचिव अब्दुल्ला गुलज़ार कासमी से आशा व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश में पार्टी की विचारधारा का व्यापक प्रचार एवं प्रसार करेंगे और कर्मठ व संघर्षशील लोगो को पार्टी से नीतियों से अवगत कराते हुए पार्टी से जोड़कर का कार्य करेंगे।
नवमनोनित प्रदेश महासचिव अब्दुल्ला गुलज़ार कासमी ने विश्वास दिलाया कि वह प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। इस मौके पर इनाम सैफी, परवेज़ खा, मास्टर इरफ़ान मुस्तकीम अहमद, इरशाद अंसारी, रईस ख़ान, क़मरूद्दीन सैफ़ी आदि ने हर्ष जताते हुए अब्दुल्ला गुलज़ार को बधाई दी।
बिजनौर एक्सप्रेस के साथ विकास आर्य नजीबाबाद
©️BijnorExpress